बसना : शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन
बसना विकास खण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में शासन के आदेशानुसार पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम सरस्वती माता के चित्र पर प्रधान पाठक गफ्फार खान और उपस्थित पालकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात समस्त पालकों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया। इसके बाद बैठक में जाति प्रमाण पत्र, नेवता भोज, तिमाही परीक्षा परिणाम,नवोदय की तैयारी भवन निर्माण में निगरानी,FLN पर आधारित शिक्षा,खेलकूद* स्वच्छता आदि विषयों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई।
पालकों ने नेवता भोज के लिए समाज में प्रचार प्रसार करने और जाति प्रमाण बनवाने में आवश्यक दस्तावेज प्रदान करने की बात कही। पालकों ने सफलता पूर्वक विद्यालय संचालन करने के लिए प्रधान पाठक गफ्फार खान की प्रशंसा की और विद्यालय विकास में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया जिस पर प्रधान पाठक गफ्फार खान ने सभी पालकों का हृदय से धन्यवाद दिया ।
बैठक में SMC अध्यक्ष विरेंद्र साव,उपाध्यक्ष सुनीता साहू, जब्बार खान,पूर्णचंद भोई, मिनीलाल जगत, राकेश साव, विचित्र भोई, गोकुल जगत, संतोषिनी साव,खेलकुवर साव, निलांद्री प्रधान, रुकमणी दास,जयंती प्रधान, करिश्मा बेगम, पूर्णिमा साव, मोहन बाई, सरवर हुसैन, शिक्षिका तंजु साव, प्रीतम पटेल उपस्थित थे।अंत में आभार प्रकट गफ्फार खान प्रधान पाठक ने किया।