news-details

CG : सर्दी-खांसी ठीक करने के नाम पर तीन लोगों को पिलाई दवा, एक की हो गई मौत, आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। जिले से अनोखा मामला समाने आ रहा है, यहां सर्दी-खांसी ठीक करने के नाम पर गलत दवाई देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तीन लोगों को दवाई पिलाई थी। तीनों दवाई पीने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गये थे। उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर आरोपी राजेश मिश्रा को पकड़ा है।


दरअसल, 5 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में भर्ती राहुल वर्मा से पुलिस ने पूछताछ कराने पर उसने बताया कि 4 नवम्बर को दिनेश वर्मा के निर्माणाधीन मकान में काम पर गया था, वहां मोहन धीवर भी साथ था। इसी दौरान आरोपी राजेश मिश्रा वहां आया और अभी सर्दी खांसी का सीजन है कह कर अपने पास रखे एक बोतल से तरल पदार्थ को आयुर्वेदिक दवाई बताकर दे दिया।


इसके बाद राजेश मिश्रा द्वारा एक स्टील गिलास में आधा पानी और आधा दवाई मिलाकर मुझे, दिनेश वर्मा एवं मोहन धीवर को दिया, जिसे तीनों ने पिया। रात 1:30 बजे राहुल वर्मा की अचानक उल्टी होने लगी और तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई। परिवार वालों को जानकारी मिलते ही उसे अस्पताल में भर्ती कराये। यहां आकर पता चला कि मोहन धीवर और दिनेश वर्मा भी इलाज कराने अस्पताल में भर्ती है। जहां पर दिनेश वर्मा की मौत हो गई।


रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 458/2024 धारा 105,123 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेश मिश्रा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर सर्दी, खांसी कफ ठीक होने के नाम पर दिनेश वर्मा, मोहन धीवर एवं राहुल वर्मा को आयुर्वेद दवाई के नाम पर जहरीला तरल पदार्थ देना स्वीकार किया।


आरोपी  


राजेश मिश्रा उम्र 50 साल निवासी राधा विहार कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली




अन्य सम्बंधित खबरें