पिथौरा : पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा; सरपंच, तत्कालीन सचिव, रोजगार सहायक सहित 6 के खिलाफ केस दर्ज
जनपद सीईओ ने दर्ज करायी FIR
फर्जी तरीके से योजना का लाभ प्राप्त करने वाली महिला के खिलाफ भी मामला दर्ज
जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत उतेकेल से पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. आरोप है कि पात्र हितग्राही के स्थान पर अपात्र हितग्राही को फर्जी तरीके से योजना का लाभ दिया गया है.
जनपद सीईओ की शिकायत के बाद सांकरा पुलिस ने सरपंच, तत्कालीन सचिव, रोजगार सहायक, तत्कालीन डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, मेट तथा फर्जी तरीके से योजना का लाभ प्राप्त करने वाली महिला के खिलाफ भादवि की धारा 420, 34 के तहत अपराध कायम किया गया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम उतेकेल की महिला प्रेमशीला पति स्व. हरिहर बांक वर्ष 2019-20 से ग्राम नरसिंगपुर में निवासरत है. उसे ग्राम पंचायत नरसिंगपुर में मार्च-अप्रेल 2018 से पेंशन मिला रहा है तथा ग्राम पंचायत नरसिंगपुर के मतदाता सूची में नाम भी जुड़ चुका है. ये सब जानते हुए भी ग्राम पंचायत उतेकेल की सरपंच जानकी बांक ने ग्राम पंचायत उतेकेल के ग्राम सभा (26 जनवरी 2021) में अन्य ग्राम पंचायत निवासी प्रेमशीला पति स्व. हरिहर बांक का प्रधानमंत्री आवास निर्माण के हितग्राही का अनुमोदन कराया. पश्चात् अपात्र हितग्राही श्रीमती प्रेमशीला पति विकास बांक के नाम का आवास निर्माण कराया गया है.
इस प्रकार सरपंच जानकी बांक द्वारा अन्य ग्राम पंचायत निवासी का ग्राम सभा में आवास निर्माण हेतु अनुमोदन किया गया तथा ग्राम सभा में जिसका अनुमोदन नहीं कराया गया है, उस महिला प्रेमशीला पति विकास बांक के नाम के आवास का जियो टैग कराकर अपात्र हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत लाभ पहुंचाया गया है.
भरा गया था फर्जी पंजीयन फॉर्म
तत्कालीन पंचायत सचिव सत्यानन्द बांक द्वारा अन्य ग्राम पंचायत के निवासी का जानबूझकर ग्राम पंचायत उतेकेल में आवास निर्माण हेतु ग्राम सभा में अनुमोदन करने एवं फर्जी पंजीयन फॉर्म भरने के कारण प्रत्यक्ष रूप से दोषी है.
आईडी, पासवर्ड का किया गया दुरूपयोग
रोजगार सहायक कमला सिदार ग्राम पंचायत उतेकेल को आवास का जियो टैग करने हेतु आवास शाखा से आईडी, पासवर्ड दिया गया था. लेकिन रोजगार सहायक ने आईडी, पासवर्ड को अनाधिकृत रूप से मेट संजय यदु को दे दिया. इस प्रकार कमला सिदार द्वारा आवास जियो टैग का आईडी, पासवर्ड का दुरूपयोग करते हुये मेट को दिये जाने के कारण मेट संजय यदु द्वारा प्रेमशीला बांक पति विकास के आवास का जियो टैग किया गया है.
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज
शशिभूषण बरिहा, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर प्रधानमंत्री आवास शाखा पिथौरा के द्वारा ग्राम उतेकेल के सरपंच जानकी बाई की बहु एवं सचिव के रिश्तेदार/ परिवार का पंजीयन फॉर्म एन्ट्री किया गया है और अन्य व्यक्ति को (प्रेमशीला पत्ति विकास बांक) को राशि भुगतान हुआ है.
फर्जी तरीके से योजना का लाभ प्राप्त करने वाली महिला के खिलाफ भी मामला दर्ज
प्रेमशीला बांक पति विकास बांक उतेकेल के द्वारा अपात्र होते हुये भी दस्तावेजों में फेर बदल कर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का गलत तरीके से लाभ प्राप्त करने के कारण प्रेमशीला बांक पति विकास बांक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.