news-details

तुमगांव : 1 कट्टा धान को ले जाते पकड़ा गया तो की मारपीट.

तुमगांव थाना अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र अछोला में खरीदी केन्द्र स्टेक से एक व्यक्ति को 1 कट्टा धान को ले जाते पकड़ा गया तो उसने लिपकीय सहायक और चौकीदार से मारपीट करना शुरू कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गढसिवनी निवासी, राधेलाल पिता सुकलाल धान खरीदी केन्द्र में लिपकीय सहायक का काम करते हैं. जहाँ से 18 जनवरी 2025 के करीब 1.30 बजे गांव के राहुल साहू पिता पुनीत राम साहू निवासी अछोला के द्वारा धान खरीदी केन्द्र स्टेक से 1 कट्टा धान को ले जा रहा था जिसे राधेलाल एवं चौकीदार यादराम ध्रुव द्वारा देखने पर उक्त व्यक्ति को धान के साथ पकडा गया था. तब इसी बात को लेकर राहुल साहू उसे और यादराम ध्रुव तथा तोषण साहू को पत्थर एवं लाठी से मारपीट किया गया तथा जान से मारने की धमकी दिया. तब हम 112 वाहन को बुलाया गया.

मामले की शिकायत पर अपराध धारा 115(2), 351(2) बीएनएस का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें