महासमुंद : कलेक्टर ने राईस मिलर्स की ली बैठक, धान का उठाव तेजी से करने के दिए निर्देश
कलेक्टर विनय लंगेह ने आज शाम राइस मिलर्स की बैठक लेकर तेजी से उठाव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी संपन्न हो चुकी है अतः सभी मिलर धान का उठाव तेजी के साथ करें। उन्होंने जारी किए गए टोकन के अनुसार उठाव करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात है कि अभी तक 6 लाख 62 हजार टन धान का उठाव कर लिया गया है, जो कि कुल धान खरीदी का 59 प्रतिशत है। इस दौरान उन्होंने राईस मिलर्स की समस्याओं को भी गंभीरता पूर्वक सुनी। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप अतिशीघ्र धान उठाव कर लिया जाए।
बैठक में खाद्य अधिकारी अजय यादव, जिला विपणन अधिकारी राठौर, नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा एवं जिले के राइस मिलर्स मौजूद थे। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धान खरीदी के साथ ही कस्टम मीलिंग के लिए राइस मिलर्स द्वारा धान का 5 लाख 14 हजार 471 टन उठाव किया जा चुका है। राईस मिलर्स एवं संग्रहण केन्द्रों में कुल 6 लाख 62 हजार टन से अधिक धान का उठाव हो चुका है। धान उठाव पंजीकृत 192 राइस मिलर्स के जरिए किया जा रहा है।