news-details

सीआईएसएफ के 1124 रिक्त पदों पर निकली भर्ती, दसवीं पास कर सकेंगे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया।

दसवीं पास युवाओं के लिए सुरक्षा बल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआईएसएफ ने 1124 रिक्त पदों के भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना 3 फरवरी 2025 को जारी की गई जिसके साथ ही आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

इस अधिसूचना के तहत ड्राइवर और कांस्टेबल ड्राइवर, कम पंप ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। यदि आप भी इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार है तो आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण :

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1124 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें कांस्टेबल ड्राइवर डायरेक्टर के लिए 845 पद तथा कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के लिए 279 पद रिक्त है।

कांस्टेबल ड्राइवर डायरेक्टर – 845 पद
कांस्टेबल ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर – 279 पद
कुल – 1124 पद

वेतनमान :

इस पद पर चैनी उम्मीदवारों को पे लेवल तीन के तहत ₹21700 से ₹69100 प्रति माह वेतन भुगतान किया जाता जाएगा।

21700 से ₹69100 तक

आयु सीमा :

इस भर्ती हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 27 वर्ष 4 मार्च 2025 तक होनी अनिवार्य है।

न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
अधिकतम आयु – 27 वर्ष

योग्यता :

इस पद के लिए उम्मीदवारों को कम से कम दसवीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके साथ ही हल्के, भारी वाहन और मोटरसाइकिल चलाने का काम से कम 3 साल का अनुभव आवश्यक है।

शैक्षणिक योग्यता : 10वीं पास
ड्राइविंग लाइसेंस व 3 वर्ष का अनुभव

चयन प्रक्रिया :

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट देना होगा।

इसके साथ ही दस्तावेज सत्यापन, ड्राइविंग स्किल टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा भी की जाएगी।

इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चुना जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां :

इस भर्ती पद हेतु विज्ञापन 21 जनवरी 2025 को जारी किया गया था, जिसके बाद 3 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यह आवेदन 4 मार्च 2025 तक किया जाएगा।

आवेदन की प्रारंभ तिथि – 3 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि – 4 मार्च 2025

कैसे करें आवेदन :

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

नीचे दिए लिंक से आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

https://cisfrectt.cisf.gov.in./index.php

इसके बाद आपको सीआईएसफ ड्राइवर न्यू वैकेंसी 2025 के लिए लॉगिन लिंक पर जाना होगा। इसके बाद इसके लिए पंजीकरण कर मांगी गई जानकारी और अन्य प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी इसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स प्राप्त होंगे।

लॉगिन डिटेल्स मिलने के बाद आपको लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फार्म खोलना है और आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही तरीके से भरना है। इसी आवेदन फार्म में आपको आवश्यक दस्तावेज जैसे प्रमाण पत्र फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करने हैं और आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

फार्म पूरी तरह भरने के बाद चेक करें से सबमिट करना है और आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रखनी है।

भर्ती नोटिफिकेशन देखने हेतु यहाँ क्लिक करें 






अन्य सम्बंधित खबरें