
पिथौरा : कंटेनर ने कार को पीछे से मारी ठोकर.
पिथौरा थाना अंतर्गत गोपालपुर चौक के पास एक कंटेनर ने कार को पीछे से ठोकर मार दी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छिबर्रा निवासी धनंजय पटेल 08 फरवरी 2025 को अपने कार MG हेक्टर क्रमांक CG 06 GS 9058 से सांकरा से पिथौरा आ रहा था इसी दौरान रात करीबन 10.30 बजे गोपालपुर चौक डोंगरीपाली के पास पीछे की ओर से आ रही कंटेनर क्र. MH 04 KU 2620 का चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते लाकर धनंजय के कार को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे उसके कार के बांये साईड के बोनट क्षतिग्रस्त हो गया.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें