
संस्कार स्कूल बसना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दादा-दादी दिवस
बसना के संस्कार द राइजिंग स्कूल परसकोल में पिछले दिवस 10वीं एवं 12वीं के बच्चों को विदाई देने के बाद दादा-दादी के सिखाए हुए संस्कारों को स्मरण में रखते हुए दादा दादी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें संस्कार स्कूल के संचालकगण ओमप्रकाश अग्रवाल, अलीशा अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, ममता अग्रवाल सहित अंशु वाधवा के दिशा निर्देश में यह कार्यक्रम आयोजित हुई। स्कूल के प्राचार्य संजय तिवारी के नेतृत्व में स्कूल के शिक्षकों को दादा दादी दिवस मनाने के बारे में बताया गया जिससे शिक्षक विद्यार्थियों के दादा-दादियों को फोन के माध्यम से इस कार्यक्रम की जानकारी दिए। इस कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल के प्राचार्य संजय तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी अपने दादा-दादियों, नाना- नानियों के संघर्षों और कहानियों को याद करते हैं वे हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं उनके साथ बिताए हुए पलों को याद करते हुए उनके आदर्शों एवं अनुभवों को अनुसरण करने अपील करते हुए उपस्थित सभी ग्रैंडपेरेंट को कीमती समय निकालने और उम्र के इस पड़ाव में आज के कार्यक्रम में उपस्थिति देने के लिए धन्यवाद दिया।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के दादा-दादियों एवं नाना नानियों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिए थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए और दादा-दादियों को बोलने का मौका भी दिया गया। जिसमें बहुत सारे दादा दादियों ने बताया कि आज का जनरेशन मोबाइल चलाने, टीवी देखने और होमवर्क करने में व्यस्त हैं जिससे बच्चे अपने दादा-दादी के सिखाए हुए संस्कारों को भूलते जा रहे हैं, साथ ही अपने परिवार के रिश्तेदारी को भूल जा रहे हैं पूरी तरह से मतलबी जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं।
ऐसी स्थिति में संस्कार स्कूल द्वारा दादा-दादी दिवस मनाने की जो पहल की गई है बहुत ही सराहनीय है इसे प्रतिवर्ष रखी जानी चाहिए जिससे कि बच्चों में दादा-दादी के द्वारा सिखाए हुए संस्कारों को स्मरण किया जा सके। स्कूल के इस कार्यक्रम में दादा-दादी और नाना - नानियों के लिए खेल का आयोजन भी किया गया था, जिससे दादा दादियों को अपने स्कूल के दिनों का याद आ गया और वे भावुक नजर आए, वहीं दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चे जिनके दादा-दादी नाना नानी आए हुए थे उनके चेहरे खिले हुए थे क्योंकि स्कूल में आज उनके साथ अपने दादा-दादी जो उपस्थित थे।आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं ने जी तोड़ मेहनत किए हुए थे जिसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से समस्त स्टाफ को बधाई दिया गया।