
पटेवा : 50 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ 2 गिरफ्तार.
पटेवा पुलिस ने 8 फरवरी 2025 को मुखबिर की सुचना पर दो व्यक्तियों से करीब 50 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति हिरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल बिना नंबर में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से अधिक मात्रा में देशी प्लेन शराब झलप से पिथौरा की ओर परिवहन करते जाने वाले है, सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये अनुसार NH 53 रोड टोल प्लाजा के पास ग्राम ढांक के पास पहुंचकर इंतेजार करते, झलप की ओर से दो व्यक्ति हिरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल बिना नंबर में आने पर उन्हें रोककर नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम देवानंद यादव पिता पुनाराम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नं. 8 पिथौरा तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गोपाल राजपुत पिता मन्नुलाल राजपुत उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 7 पिथौरा का होना बताया जिनके कब्जे की मोटर सायकल के बीच में रखे एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर बोरी के अंदर 50 पौवा देशी प्लेन शराब का होना पाया गया, जिसे कीमती 4500 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर प्लस बिना नंबर चेचिस नंबर MBLHAW129NHL05783 कीमती करीबन 10,000 रूपये कुल जुमला कीमती 14,500 रूपये को जप्त कर आरोपे का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.