news-details

पिथौरा : तलाशी के दौरान अंग्रेजी शराब मिलने पर होटल का संचालक मौके से फरार.

पिथौरा पुलिस ने 11 फरवरी 2025 को बस स्टैंड के उजाला होटल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने की सुचना पर करीब 19 लीटर शराब जप्त किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को 11 फरवरी 2025 को मुखबिर से सूचना मिली की पिथौरा बस स्टैंड उजाला होटल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेच रहे हैं, सूचना पर पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर होटल में तलाशी लिया, जहाँ तलाशी के दौरान अंग्रेजी शराब मिलने पर होटल का संचालक मौके से फरार हो गया, और  मौके पर 7 बोतल KINGFISHER PREMIUM  बीयर 650 एमएल वाली जुमला 04 लीटर 550 एम.एल, 03 बोतल ROYAL STAG PREMIER WHISKY 750 एमएल वाली जुमला 02 लीटर, 250 एम.एल. 45 नग, ROYAL STAG PREMIER WHISKY 180 एमएल पौवा जुमला 07 लीटर 740 एम.एल. 26 नग Mc DOwells no1 180 एमएल पौवा जुमला 4 लीटर 500 एम.एल. अंग्रेजी शराब कुल जुमला 19 लीटर 40 एमएल कुल किमती 21,070 रूपये को जप्त कर आरोपियों तारनीस शुक्ला और  पिन्टू अग्रवाल उर्फ अन्टा का यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से मौके पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.



अन्य सम्बंधित खबरें