news-details

हिंदी पंचांग एवं राशिफल, 15 फ़रवरी 2025, शनिवार

🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-15.02.2025🌄
      ✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️              
    🕉️ शुभ शनिवार - 🌞 - शुभ प्रभात् 🕉️
            74-30💥मध्यमान💥75-30          
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
                🕉️💥💥🌄💥💥🕉️                  
  _________________________________
  ____________आज विशेष____________
अपनी नाम राशि के अनुसार शनि साढ़ेसाती
    के होने वाले प्रभाव व शमनार्थ सुझाव
  _________________________________
  _________दैनिक पंचांग विवरण________
              ✴️🌄💥🌞💥🌄✴️
__________________________________
आज दिनांक......................15.02.2025  
कलियुग संवत्..............................5126
विक्रम संवत्................................ 2081
शक संवत्...................................1946
संवत्सर...............................श्री कालयुक्त
अयन...........................................उत्तर
गोल............................ ..............दक्षिण
ऋतु.......................................... शिशिर
मास.........................................फाल्गुन
पक्ष.............................................कृष्ण
तिथि........तृतीया. रात्रि. 11.52 तक/ चतुर्थी
वार..........................................शनिवार
नक्षत्र...... उ.फाल्गु. रात्रि. 1.39* तक / हस्त
चंद्रराशि................. कन्या. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग............ सुकर्मा. प्रातः 7.31 तक / धृति
करण.................वणिज. प्रातः 10.49 तक
करण..... विष्टि(भद्रा)रात्रि. 11.52 तक / बव
  _________________________________
              🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
  _________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
  🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞          
दिल्ली -10 मिनट---------जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट------अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा - 5 मिनट-------------मुंबई +7 मिनट
लखनऊ - 25 मिनट------बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट--जैसलमेर +15 मिनट
            ✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
  _______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
              ✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
  ________________________________
सूर्योदय...................... प्रातः 7.07.24 पर
सूर्यास्त...................... सायं. 6.24.04 पर
दिनमान-घं.मि.से.....................11.16.40
रात्रिमान-घं.मि.से.................... 12.42.35
चंद्रास्त........................ 8.37.53 AM पर
चंद्रोदय........................ 8.56.11 PM पर
राहुकाल.. प्रातः 9.57 से 11.21 तक(अशुभ)
यमघंट.....अपरा. 2.10 से 3.35 तक(अशुभ)
गुलिक............ प्रातः 7.07 से से 8.32 तक
अभिजित.......... मध्या.12.23 से 1.08 तक
पंचक.................................. आज नहीं है
शुभ हवन मुहूर्त..................... .आज नहीं है
दिशाशूल................................. पूर्व दिशा
दोष परिहार...... उड़द का सेवन कर यात्रा करें
  _________________________________
    🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
  ______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त - दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
  _________________________________
ब्रह्म मुहूर्त - सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
  _________________________________
प्रदोष काल - सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है...
  _________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
    12 मिनट बाद का समय कहलाता है
        🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄
_________________________________
    🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
  ________________________________
        💥🌄🌞🌞🕉️🌞🌞🌄💥  
* दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट *
  ________________________________
लग्न .................कुम्भ 1°44' धनिष्ठा 3 गु
सूर्य .................कुम्भ 2°24' धनिष्ठा 3 गु
चन्द्र ......कन्या 0°42' उत्तर फाल्गुनी 2 टो
बुध ^ ...........कुम्भ 6°51' शतभिषा 1 गो
शुक्र ........मीन 12°35' उत्तरभाद्रपद 3 झ
मंगल * ....... मिथुन 23°20' पुनर्वसु 2 को
बृहस्पति ...... .वृषभ 17°14' रोहिणी 3 वी
शनि ........ कुम्भ 24°53' पूर्वभाद्रपद 2 सो
राहू * ..........मीन 4°59' उत्तरभाद्रपद 1 दू
केतु * ..... कन्या 4°59' उत्तर फाल्गुनी 3 पा
  _________________________________
  ✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
  _________________________________
  लग्न--------------------प्रारंभ----समापन
  ==========================
  कुम्भ .........................07:07 - 08:33
  मीन ..........................08:33 - 10:01
  मेष ...........................10:01 - 11:39
  वृषभ .........................11:39 - 13:36
  मिथुन ........................13:36 - 15:50
  कर्क ..........................15:50 - 18:08
  सिंह ..........................18:08 - 20:22
  कन्या .........................20:22 - 22:35
  तुला ........................ .22:35 - 24:51*
  वृश्चिक .................... 24:51* - 27:08*
  धनु .........................27:08* - 29:13*
  मकर .......................29:13* - 30:58*
  कुम्भ .......................30:58* - 31:07*

  जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
  अर्द्ध रात्रि उपरांत समय का सूचक है।
  ________________________________
      ✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
  _________________________________
शुभ..................प्रातः 8.32 से 9.57 तक
चंचल............अपरा. 12.46 से 2.10 तक
लाभ...............अपरा. 2.10 से 3.35 तक
अमृत..............अपरा. 3.35 से 4.09 तक
  _________________________________
        ✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
  ________________________________
लाभ..........सायं-रात्रि. 6.24 से 7.59 तक
शुभ................रात्रि. 9.35 से 11.10 तक
अमृत..... रात्रि. 11.10 से 12.45 AM तक
चंचल. रात्रि.12.45 AM से 2.21 AM तक
लाभ.... रात्रि. 5.31 AM से 7.07 AM तक
_________________________________
        ✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
(विशेष - ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
        ✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
        🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_________________________________
    🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2-----5-----6---- 9-------12----13.
कृष्ण पक्ष-1---4----5----8---11----12----30.
_________________________________
        ✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
  ________________________________
    समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
  ________________________________

12.20 PM तक---उ.फाल्गु----2-------टो
06.59 PM तक---उ.फाल्गु----3--------प
01.39 AM तक---उ.फाल्गु----4-------पी                                                                   उपरांत रात्रि तक-------हस्त-----1-------पू

  ________राशि कन्या - पाया चांदी_______
  ________________________________
  ___________आज का दिन___________
      🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
  _______________________________
व्रत विशेष...................................नहीं है
अन्य व्रत.................................... नहीं है
पर्व विशेष.................................. नहीं है
दिन विशेष.......अंतर्राष्ट्रीय बाल केंसर दिवस
पंचक.................................आज नहीं है
विष्टि(भद्रा).प्रातः10.49 से रात्रि.11.52 तक
खगोलीय.............................आज नहीं है
सर्वा.सि.योग........................ आज नहीं है अमृ.सि.योग........................ आज नहीं है
सिद्ध रवियोग....................... आज नहीं है
  _______________________________
        ✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
  ________________________________
  __अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__
        ✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
  _______________________________
दिनांक.............................16.02.2025
तिथि.............फाल्गुन कृष्णा चतुर्थी रविवार
व्रत विशेष....................... फाल्गुनी चतुर्थी
चंद्रोदय........................... रात्रि. 9.47 पर
अन्य व्रत.................................... नहीं है
पर्व विशेष.................................. नहीं है
दिन विशेष.................................. नहीं है
पंचक................................. आज नहीं है
विष्टि(भद्रा).......................... आज नहीं है
खगोलीय............................. आज नहीं है
सर्वा.सि.योग........ उदयात् रात्रि. 4.31* तक अमृ.सि.योग.........उदयात् रात्रि. 4.31* तक
सिद्ध रवियोग........................ आज नहीं है
 
  ________________________________
        ✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आप अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें। आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी संभव है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें। दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएँ, नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें। अपने काम के प्रति आज आपका फोकस गजब का होगा।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)    
आज कुछ बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। ठंडा पानी पीना आज आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकता है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)            
आज अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं। सितारे इशारा कर रहे हैं कि किसी नज़दीकी स्थान की यात्रा हो सकती है। यह सफ़र मज़ेदार रहेगा और आपके प्रिय लोगों का साथ मिलेगा।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)          
आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शौकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा संगीत सुन सकते हैं। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ औपचारिकता के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा। अच्छे मित्र आपका कभी साथ नहीं छोड़ते यह बात आज आपको समझ आ सकती है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)              
आज मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। संभव है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है। ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है। इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें।          

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)        
आज आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में वृद्धि कर सके। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा। वक्त कैसे गुजर जाता है इस बात का अहसास आज आपको अपने किसी पुराने मित्र से मिलकर हो सकता है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)    
आज आप अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा दिन गुज़ार सकते हैं, इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। लोगों से दूरी बनाना कई बार जरुरी होता है लेकिन उन लोगों से दूरी न बनाएं जो आपके शुभचिंतक हैं।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)      
आज आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है। अगर आप किसी नए काम की शुरुआत कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)      
आज आप मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। जीवनसाथी आपका ख़याल रखेगा। कोई पौधा लगाएँ। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। कोई वाद्ययंत्र बजाते हैं तो आज आपका दिन संगीतमय बीत सकता है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)  
आज अपनी सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। प्रेमी आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। आपके जीवनसाथी के होठों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे। किसी सहकर्मी की अचानक तबीयत खराब होने पर आज आप उनका भरपूर सहयोग दे सकते हैं।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपका व्यक्तित्व इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है और आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है।



अन्य सम्बंधित खबरें