
पर्स में पैसों साथ के पर्चियां बिल और ये चीजें भूलकर भी न रखें, आ जायेगे कंगाली की कगार पर
वास्तु के अनुसार धन से जुड़ी छोटी-छोटी गलतियां आर्थिक तंगी का कारण बन सकती है, ऐसे में जहां आप पैसा रखते हैं वहां भूलकर भी टूटा शीशा न रखें, इससे बरकत जाती है.मुफ्त मिली चीजें जैसे ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, श्रृंगार सामग्री कभी पैसों के साथ नहीं रखना चाहिए, इससे आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है.
ईमानदारी से की गई कमाई के साथ कभी भी गलत तरीके से कमाया पैसा, आभूषण नहीं रखना चाहिए, इससे धीरे-धीरे सारा धन चला जाता है, व्यक्ति कंगाली की कगार पर आ जाता है. अनौतिक कार्य कर पैसा कमाने से सुख-संपन्नता छिन जाती है.
अक्सर लोग अपने पर्स में चाबियां आदि रख लेते हैं या फिर कई बार देखने में आता है कि लोग अपने पर्स में छोटा सा चाकू रखते हैं लेकिन वास्तु में इसे शुभ नहीं माना जाता है. इससे आपको रुपये-पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
पर्स में पैसों के साथ बेकार पड़ी पर्चियां बिल आदि नहीं रखने चाहिए, इससे हाथ में पैसा नहीं टिकता, नेगेटिविटी बढ़ती है.काले रंग का कपड़ा भी तिजोरी में नहीं रखना चाहिए, इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. धन आगमन पर अशुभ असर होता है.