news-details

पिथौरा : सायकल से खेत देखने जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर.

पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम कौहाकुडा के पास सायकल से खेत देखने जा रहे व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कौहाकुडा निवासी पुनीतराम ध्रुव 15 फरवरी 2025 को सुबह 4:30 बजे अपने घर से सायकल में खेत देखने के लिये जंघोरा जा रहा था, तथा रास्ते में केनाल पुल के पहले कौहाकुडा के पास करीबन 05 बजे पीछे से आ रही अज्ञात वाहन का चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये पुनीतराम के सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, एक्सीडेंट करने से पुनीतराम के सिर, हाथ में गंभीर चोटे आयी, जिसके बाद उसे ईलाज हेतु सीएचसी पिथौरा लेकर आये, जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया.

मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.



अन्य सम्बंधित खबरें