
पिथौरा : कार की ठोकर से दो गंभीर.
पिथौरा थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर राईस मिल के पास एक कार की ठोकर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चांदन थाना कसडोल निवासी राकेश भोई व उसका दोस्त शशिकांत पालेश्वर 06 फरवरी 2025 को एक्सरा कराने पिथौरा आये थे, जहाँ शशिकांत पालेश्वर का एक्सरे करवाकर वापस अपने घर जाने के दौरान शाम करीब 06 बजे लक्ष्मीपुर राईस मिल के पास बयां की ओर से आ रही स्वीफ्ट कार गाडी नंबर CG 04 PY 7418 का चालक अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया. जिससे राकेश भोई का दोनों पैर टूट गया, तथा शशिकांत पालेश्रर का सिर में गंभीर चोट आयी है. जिसका ईलाज रायपुर में चल रहा है. राकेश भोई को सर्व ट्रामा हॉस्पिटल से ईलाज कराकर घर आया है जो चलने फिरने की स्थिति में नही है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.