news-details

बागबाहरा : महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर से दान पेटी चोरी

बागबाहरा के वार्ड नं 03 में स्थित शिव मंदिर से महाशिवरात्रि के दिन चोरी होने की घटना सामने आई है, आपको बता कि जिले में लागातार चोर मंदिरों में निशाना बना रहे हैं.

प्रार्थी कुलेश देवागंन ने बताया कि वह वार्ड नं 03 थानापारा बागबाहरा का निवासी अथवा 03 का पार्षद है, और अपने घर के पीछे शिव मंदिर का निर्माण कराया है, जिसमें मोहल्ले के लोग पूजा पाठ करने आते जाते है.

कुलेश ने बताया कि 26 फरवरी 2025 को शिवरात्रि पर पूरा दिन भर मंदिर खुला था, दर्शनार्थी पूजा अर्चना करने दिन भर आते रहे. इसके बाद रात्रि करीबन 11.00 बजे मंदिर को बंद कर ताला लगाकर अपने घर चला गया. और फिर अगले दिन 27 फरवरी 2025 को सुबह 06.00 बजे पूजा करने मंदिर गया तो देखा मंदिर सामने दरवाजा खुला था, और अंदर जाकर देखा तो मंदिर में रखा दान पेटी नही था. जो आसपास कही नही मिला.

बताया गया कि अज्ञात चोर द्वारा मंदिर में प्रवेश कर दानपेटी  कीमती करीबन 10000/- रूपये एवं दान पेटी में करीबन 1250/- रूपये कुल 11250/- रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.



अन्य सम्बंधित खबरें