
CG : विवाह समारोह से घर लौटते समय अनियंत्रित ट्रक ने माजदा को मारी टक्कर, मौके पर पति - पत्नी की मौत
रायपुर। राजधानी के सिलयारी के धरसीवा, सारागांव मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित डाला बाडी माजदा गाड़ी के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से विवाह समारोह से लौट रहे ग्राम पंचायत मंगसा से दंपति संतोष कुमार साहू उम्र 45 और राजेश्वरी साहू 40 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जिससे नाराज ग्रामीण ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
बता दें कि घटना सुबह 8 बजे हुई, लेकिन पुलिस प्रशासन की टीम व तहसीलदार के लेट लतीफी के चलते मामला काफी गरमाया हुआ था। भारी गहमा गहमी के बीच मुआवजे व रोड संबंधित सुरक्षा के लिए आला अधिकारियों को कहा गया, वहीं घंटों चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
आपको बता दें कि धरशिवा क्षेत्र मे औद्योगिक इकाइयों के चलते लगातार दुर्घटनाएं होती रहती है, जिसपर प्रशासन द्वारा कोई बेरीगेट्स की वेयवस्था नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं, जिसके लिए ग्रामीणों ने तुरंत उचित व्यवस्था की मांग की गई, तत्पश्चात मुआवजे के मांग के लिए शव रखकर घंटों विरोध किया गया।