news-details

पिथौरा : चार वर्षों से लापता पति अन्य महिला के साथ आया नजर, पत्नी ने पूछा तो की मारपीट.

पिथौरा थाना क्षेत्र में चार वर्षों से लापता व्यक्ति की मुलाकात उसकी पत्नी से हुई, इस दौरान व्यक्ति के साथ अन्य महिला थी, जिसके बारें में पत्नी ने पूछा तो उसके साथ मारपीट की गई.

प्रार्थिया वंदना ताण्डी, पति जगन्नाथ ताण्डी उम्र 32 वर्ष ने बताया कि वह सरायपाली में अपने बच्चों के साथ रहती है, तथा 03 मार्च 2025 को उसके ससूर के मृत्य के बाद पारिवारिक क्रियाकर्म संस्कार में आयी थी. जहाँ कार्यक्रम में उसका पति जगन्नाथ ताण्डी आया था,  जो विगत चार वर्षों से लापता था.  जिसकी मुलाकात वंदना के साथ हुई, तो  उसके साथ एक अन्य महिला थी,  जिसके संबंध में वंदना के पुछने पर उसका पति मां-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौच करते हुए, वंदना को  हाथ, थप्पड़ से मारपीट करने लगा. जिसे देखकर पद्मा ताण्डी, शंख नाथ ताण्डी भी मारपीट किये, तथा संजय दास के द्वारा गंदी-गंदी गाली-गलौच, और जान से मारने की धमकी दिया गया.

जबकि वंदना ने बताया कि वर्ष 2011 में उसकी जगन्नाथ ताण्डी के साथ शादी हुआ था, और दोनों के तीन बच्चे हैं, जिसे वह पाल पोश रही है. मार-पीट करने से वंदना को अंधरूनी दर्द हो रहा है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें