
बसना : कार्यक्रम से वापस घर जाते समय अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत.
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़फुलझर में आयोजित एक कार्यक्रम से वापस घर जाते समय अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार रतन बरिहा पिता काशीराम बरिहा उम्र 60 साल, अखराभांठा निवासी 06 दिसंबर 2024 को दोपहर करीबन 02.00 बजे ग्राम गढ़फुलझर में बिंझवार समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होने पैदल आया था और कार्यक्रम से वापस शाम करीबन 7:00 बजे घर वापस पैदल जाते समय गढ़फुलझर से नरसिंगनाथ रोड गढ़फुलझर के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर रतन बरिहा को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया. जिसके बाद उसे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल बसना लाये, जहाँ डाक्टर द्वारा चेक कर रतन बरिहा को मृत घोषित कर दिया गया.
मामले में पुलिस ने मर्ग जांच पर अपराध धारा 106(1) बीएनएस का होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.