
पीएम आवास योजना की लिस्ट जारी सभी को मिलेगा 1 लाख 20 हजार रुपए
देश के सभी राज्यों में पीएम आवास योजना का कार्य बहुत ही तेजी से चल रहा है। पीएम आवास योजना की कार्य प्रक्रिया के चलते बेघर लोगों के सर्वेक्षण किए जा रहे हैं तथा उनके लिए पात्रताओं के आधार पर पक्के मकान का लाभ भी दिया जा रहा है।
ऐसे में जिन व्यक्तियों ने पीएम आवास योजना में अपनी पात्रताओं के आधार पर आवेदन किए हैं उनकी संशोधित बेनिफिशियरी लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट के माध्यम से सभी चयनित परिवारों के लिए इस महीने आवास योजना की पहली किस्त दी जाएगी।
आवेदन के बाद अब ऐसे परिवारों के लिए बिना देर किए लिस्ट में अपना नाम चेक कर लेना चाहिए तथा अपनी स्थिति से संतुष्टि प्राप्त कर लेनी चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम पीएम आवास योजना की लिस्ट चेक करने की पूरी विधि बताने वाले हैं साथ में ही योजना से संबंधित अन्य चर्चाएं भी करेंगे।
पीएम आवास योजना की लिस्ट को शहरी क्षेत्र के आवेदको के लिए अलग तथा ग्रामीण क्षेत्र के आवेदको के लिए अलग प्रकार से क्षेत्रवार जारी किया गया है। आवेदक जिस भी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं मुख्य रूप से वहीं की लिस्ट में अपना नाम चेक कर पाएंगे।
वर्ष 2025 में पीएम आवास योजना की बेनेफिशरी लिस्टो को पिछले महीनो में भी जारी किया गया है जिसके अंतर्गत अभी तक पिछली लिस्टों में जारी हुए आवेदको के पक्के मकान का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है।
पीएम आवास योजना में निम्न पात्रताओं के आधार पर आवास योजना की लिस्ट में नाम शामिल किए गए हैं :
आवेदक मूल रूप से भारत के किसी भी राज्य का निवासी हो।
उसके लिए 8 वर्षों के इस दायरे में योजना का लाभ अभी तक ना मिला हो।
आवेदक की पारिवारिक स्थिति निम्न वर्ग की हो तथा वह राशन कार्ड धारक हो।
उसके आवेदन की स्थिति पूर्ण रूप से स्वीकृत होनी चाहिए।
सर्वेक्षण के अनुसार वह कच्चे घरों में परिवार समेत निवास करता हो।
पीएम आवास योजना में सहायता राशि विवरण
पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के परिवारों के लिए तथा ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए आवास निर्माण हेतु अलग-अलग वित्तीय राशि प्रदान की जाती है। बता दें की शहरी आवेदको के लिए यह राशि 250000 रुपए तक की तथा ग्रामीण आवेदकों के लिए 120000 रुपए तक की राशि दी जाती है।
यह राशि आवेदकों के लिए तीन से चार किस्तों के माध्यम से दी जाएगी। ग्रामीण आवेदको के लिए योजना की पहली किस्त ₹25000 तक की होगी तथा शहरी आवेदकों के लिए यह लिस्ट ₹40000 तक की हो सकती है। योजना का पूरा पैसा आवेदक के व्यक्तिगत खाते में ही हस्तांतरित किया जाएगा।
पीएम आवास योजना के लाभ
आवेदकों के लिए पीएम आवास योजना के लाभ कुछ इस प्रकार से हैं :-
पीएम आवास योजना से अब गरीब परिवारों के स्वयं के पक्के मकान बन सकेंगे।
ऐसे परिवार जिनके लिए पिछले सालों में लाभ नहीं मिल पाया है उनके लिए इस साल लाभ दिया जाएगा।
अब लोगों के लिए अपनी गरीबी स्थिति के कारण कच्चे मकान में निवास करने की समस्या नहीं भोगनी होगी।
पीएम आवास योजना का लक्ष्य
पीएम आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा सबसे पहला लक्ष्य 2022 तक का रखा गया था परंतु इस समय अवधि के तौर पर लोगों के लिए पर्याप्त रूप से योजना का लाभ न मिल पाने के कारण अब इस लक्ष्य को बढ़ाकर वर्ष 2027 तक कर दिया गया है। इस निश्चित वर्ष तक देश के कोने-कोने तक पात्र परिवारों के लिए पक्के मकान निर्माण करवा दिए जाएंगे।
पीएम आवास योजना की नई लिस्ट कैसे चेक करें?
पीएम आवास योजना की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करते हुए मेनू में पहुंच जाना होगा।
अब यहां से awassoft वाले विकल्प पर क्लिक करें और अगला ऑनलाइन पेज खोलें।
इसके बाद बेनेफिशरी क्षेत्र में जाते हुए मिस रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
अब अपने राज्य ,जिला ,जनपद पंचायत समेत अन्य महत्वपूर्ण विवरण का चयन करें।
इसके बाद कैप्चा भरें और सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
अब जानकारी के अनुसार लिस्ट ओपन हो जाएगी जहां पर आवेदक अपना नाम चेक कर सकते हैं।