
महासमुंद : दारू पीने के लिए पैसे की मांग, नही देने पर मारपीट.
महासमुंद में एक व्यक्ति को रोककर दारू पीने के लिए पैसे की मांग की गई, जिसे नहीं देने पर मां बहन की गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का डंडा से मारपीट किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार डोमन कुमार साहू, उम्र 38 वर्ष, वार्ड नंबर 25 महासमुंद निवासी को 02 मार्च 2025 दिन कुम्हार पारा के पास सुनील सोनी व बल्लां कुमार रोककर दारू पीना है कहकर पैसा का मांग किये, जिसे मना करने पर डोमन का मोबाइल को पटक कर फोड़ दिये व मां बहन की अश्ली ल गाली गलौच कर आज जान से मार दूंगा कहकर हाथ मुक्का व डंडे से अत्याधिक मारपीट किये. जिससे डोमन के शरीर में सूजन हो गया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 119(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें