news-details

राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला: मार्निंग वॉक पर निकले युवक को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई युवक की मौत

रायपुर:राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने मार्निंग वॉक पर निकले युवक को पीछे से टक्कर मार दी.जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद पुलिस युवक को अस्पताल लेकर गई.लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक युवक पुरानी बस्ती का रहने वाला था. 

वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी हुई है.






अन्य सम्बंधित खबरें