news-details

बसना : रोड़ के किनारे खड़ी थी ट्रैक्टर, टकराकर मोटरसायकल चालक की हुई मौत, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज.

बसना थाना अंतर्गत ग्राम झारबंद के पास रोड़ के किनारे खड़ी एक सोल्ड ट्रैक्टर से टकराकर मोटरसायकल चालक की मौत हो गई, जिसपर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ब्राम्हणपुरी निवासी चिंताराम चतुर्वेदी 6 मार्च 2025 को सुबह करीब 10 बजे अपने मोटर सायकल स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक CG06GC4405 में ग्राम जमनीडीह अपने रिश्तेदार के घर अपने काम से गया था, जहाँ से शाम को वापस आते समय करीबन 5:40 बजे ग्राम झारबंद के पास रोड के साईड में खड़े सोल्ड आयसर 380 ट्रैक्टर से टकरा गया, जिससे चिंताराम के सिर, एवं चेहरे में चोंट आयी.

इसके बाद चिंताराम को ईलाज हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल बसना लाये जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर चिंताराम चतुर्वेदी की मृत्यु हो जाना बताया गया.

मामले में पुलिस ने सोल्ड आयसर 380 ट्रैक्टर के चालक पर अपराध धारा 106(1)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.



अन्य सम्बंधित खबरें