
सरायपाली : हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दू समाज की विशाल बाइक रैली
हिन्दू समाज सरायपाली एवं विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा,विक्रम संवत् 2082 दिनांक 30 मार्च 2025, रविवार को हिन्दू नववर्ष के स्वागत में भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली पुरानी मंडी से प्रारंभ होकर नगर के सभी छौ चौराहे से होते हुए, संतोषी मंदिर में समाप्त हुई। बाइक रैली के पश्चात् सभी हिन्दू भाई- बहनों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि हिंदू नववर्ष के स्वागत एवं रामनवमी के पावन अवसर के लिए पूरे नगर को भगवामय किया गया है, सभी गली-मोहल्लों में भगवा ध्वज, सभी मंदिरों की साफ सफाई की गई है। बाइक रैली में सैंकड़ों की संख्या में कट्टर हिंदू भाई बहनें सम्मिलित हुए। रैली के मार्ग में गर्मी से राहत हेतु कई स्थानों में हिन्दू समर्थकों द्वारा पानी,जूस आदि का वितरण किया गया जिसके लिए संपूर्ण हिंदू समाज एवं विहिप बजरंगदल, दुर्गा वाहिनी आभारी है।
आज के इस भव्य आयोजन के पश्चात् आगामी दिनांक 06/04/2025 को रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन होना है। शोभायात्रा शाम 5:00 बजे हाई स्कूल मैदान से प्रारंभ होगी।
अतः सभी सनातनियों से अनुरोध है कि शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।