
महासमुंद : खेतों में घूम रहा दंतैल हाथी हाई अलर्ट पर ये गाँव
31 मार्च 2025 को वन मंडल महासमुंद के वन परिक्षेत्र महासमुंद में 1 दंतैल हाथी खेतों में घूम रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार हाथी रात्रि में ग्राम छताल के खेत से निकल कर छताल से अमलोर रोड पर चला गया. इसके बाद हाथी ने फिर वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 179,175,181 के जंगल में प्रवेश किया है.
हाथी की वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 175, 181 बताई जा रही है, जहाँ के जंगल में हाथी विचरण कर रहा है.
हाथी के कक्ष क्रमांक 174 ,173 में आगे बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते ग्राम बोरिद, अमलोर, चुहरी, पासिद, छताल, मरौद, रायकेरा, सुकुलबाय और नांदबारुद के आस पास के ग्रामीणों के लिए हाई अलर्ट जारी कर सतर्क किया गया है.
इन गाँव में वन विभाग द्वारा जंगल न जाने सतर्क रहने तथा हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सुचना देने अपील की है.
उक्त जानकारी डेहराराम यादव वन चौकीदार अनुज कुमार हाथी मित्र दल महासमुंद द्वारा दी गई है.