news-details

सरायपाली : छात्रा माही श्रीवास के जन्मदिवस पर नेवता भोज का आयोजन

प्राथमिक शाला मुंधा में कक्षा पाँचवी की छात्रा माही श्रीवास, सुपुत्री जगत राम श्रीवास के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आंशिक नेवता भोज का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को केला, अंगूर, मिक्सर, बिस्किट एवं खीर वितरण किया गया।

इस आयोजन में विद्यालय के प्रधान पाठक, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे। जगत राम श्रीवास, जो कि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी हैं ने इस आयोजन में विशेष योगदान दिया। उन्होंने सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द्र और सेवा की भावना भी अत्यंत आवश्यक है।

विद्यालय के प्रधान पाठक शीला बिस्वास ने माही श्रीवास को जन्मदिन की बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आपसी प्रेम, सौहार्द्र और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

विद्यालय परिवार, शाला प्रबंधन समिति एवं उपस्थित सभी लोगों ने जगत राम श्रीवास के इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया एवं माही श्रीवास के सुखद और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।



अन्य सम्बंधित खबरें