
बसना : नर्सरी में लकड़ी बिनने गई महिला से छेड़छाड़, मामला दर्ज.
बसना थाना क्षेत्र में नर्सरी में लकड़ी बिनने गई एक महिला से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया 09 नवंबर 2024 सुबह अपने पिताजी के साथ ग्राम में स्थित नर्सरी में लकड़ी बिनने गयी थे, सुबह करीब 6 बजे प्रार्थिया के पिताजी दूर में लकड़ी बिन रहे थे तो ग्राम हबेकांटा का त्रिलोचन भोई अपनी स्कूटी में नर्सरी की ओर आ रहा था. जो अपनी स्कूटी को रोककर नर्सरी अंदर आया और अचानक आकर प्रार्थिया को पीछे से पकड़ लिया, जिसे प्रार्थिया के द्वारा छुडाने पर हाथ-बांह पकड़कर छेड़छाड़ करते हुए जमीन में पटकने का प्रयास करते हुए जबरदस्ती करने लगा. जिससे भयभीत होकर प्रार्थिया अपने पिताजी को जोर-जोर से चिल्लाई तब उसके पिताजी तुरंत बीच बचाव करने हेतु दौड़कर आये और बीच बचाव करने लगे.
इसी दौरान त्रिलोचन भोई प्रार्थिया के पिताजी को आवेश में आकर दायें गाल में चप्पल से दनादन मारपीट शुरू कर दिया, तथा अपने हाथ में रखे गाड़ी के चाबी से प्रार्थिया के पिताजी के पेट में घुसाने का प्रयास किया जिसके कारण उनके पेट में चोटें आयी.
प्रार्थिया ने बताया कि उसके माता-पिता के साथ वह भी काफी डरे हुये हैं, उनके साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी सम्पूर्ण जवाबदारी अनावेदक की व्यक्तिगत होगी.
मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 115(2)-BNS, 74-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.