
बसना : ससुराल से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
बसना थाना अंतर्गत भंवरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम बम्हनीनडीह में ससुराल से लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार जगदीश साहू 17 मार्च 2025 को लगभग 18:40 बजे के आसपास अपने मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक सीजी 06 जी पी 3242 से अपने ससुराल के ग्राम ललितपुर टुकड़ा से अपने गांव बिछिया जा रहा था, इसी दौरान बम्हनीनडीह क्रेसर के आगे मोड़ के पास सामने से आ रही मोटर सायकल टी व्ही एस स्टार क्रमांक सीजी 06 सी 0414 के चालक द्वारा अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे जगदीश मोटर सायकल से गिर गया और उसके मुंह एवं सिर में खुन निकल रहा था, जिसे डायल 112 से सीएचसी बसना लेकर गये जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर जगदीश साहू का मौत होना बताया गया.
मामले में पुलिस ने आरोपी मोटर टी व्ही एस स्टार क्रमांक सीजी 06 सी 0414 सायकल के चालक के विरूद्ध धारा 106(1) बीएनएस का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.अन्य खबरें
अन्य सम्बंधित खबरें