news-details

महासमुदं : कार चालक ने मोटरसायकल को मारी ठोकर, मामला दर्ज

महासमुदं थाना क्षेत्र के ग्राम लभराखुर्द में एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए मोटरसायकल को ठोकर मार दी, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नांदगांव निवासी पुरूषोत्‍तम नाथ योगी ग्राम मोंगरा में बाउडरी वाल बनाने का काम करता है, जो 02 अप्रैल 2025 के सुबह 07:30 बजे अपने घर ग्राम नांदगांव से अपने भाई शेषनाथ योगी के साथ मोटर सायकल सोल्ड आरएस पल्सर बजाज में ग्राम मोंगरा काम करने के लिए निकला था. तथा करीबन 08:00 बजे संगीता पेट्रोल पंप के सामने लभराखुर्द के पास पीछे से आ रही सफेद रंग का कार क्रमांक CG 04 HA 3375 का चालक अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर साईड से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, जिससे दोनो भाई रोड़ पर गिर गये, और दोनों को चोट आई.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.



अन्य सम्बंधित खबरें