news-details

महासमुंद : बच्चे को स्कूल छोड़ने जाते समय हुआ हादसा, ईलाज के दौरान मौत, 7 माह बाद अपराध दर्ज.

महासमुंद थाना क्षेत्र में करीब 7 माह पूर्व केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद बच्चे को छोड़ने जा रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे के बाद ईलाज के दौरान मौत हो गई, मामले में आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार रोशन निषाद पिता नेमीचंद निषाद उम्र 25 साल, निवासी मौहारीभाठा 04 सितम्बर 2024 को सुबह लगभग 07:30 बजे मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HU 1621 से चन्द्रभान साहू के बच्चे यश साहू और मोक्ष साहू को केन्द्रीय विद्यालय महासमुंद छोड़ने जा रहा था,  तथा महासमुंद से मचेवा मार्ग केन्द्रीय विद्यालय मोड़ के पास पहुंचा पीछे से आ रहा मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HNNH 6939 का चालक तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से रोशन निषाद का मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया.

एक्सीडेंट से रोशन निषाद को गंभीर चोट लगा था, जिसका ईलाज के दौरान डीकेएस स्पेठशिलिटी अस्पताल रायपुर में 26 नवंबर 2024 को मौत हो गया, तथा दोनो बच्चे यश साहू और मोक्ष साहू को किसी प्रकार चोट नही लगा.

मामले में आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 04 HNNH 6939 का चालक का कृत्य अपराध धारा 106(1) BNS का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.


अन्य सम्बंधित खबरें