news

खल्लारी : मोटरसायकल चोरी होने पर मामला दर्ज

खल्लारी थाना क्षेत्र से एक मोटरसायकल चोरी होने पर मामला दर्ज कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खल्लारी निवासी मनोज साहू 12 अप्रैल 2025 को अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GH 0106 ब्लेक ग्रे कलर से शाम करीब 5 से 5:30 बजे घर से निकालकर बाहर खड़ी किया था, जिसकी चाबी उसके पास थी. इसके बाद  शाम लगभग 5:40 बजे के आसपास देखा तो मेरी मोटर सायकल वहां नहीं थी जिसका आसपास पता करने से पता नही चला.

मनोज ने बताया मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें