
सरायपाली : बलौदा की बेटी सुस्मिता ने नेट की परीक्षा में हासिल की 57वीं रैंक
सरायपाली अंचल के ग्राम बलौदा की बेटी सुस्मिता भोई ने प्राणिविज्ञान विषय में देश की सबसे कठिन पात्रता परीक्षाओं में से एक नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
ज्ञातव्य हो कि उच्च शिक्षा विभाग में विज्ञान विषय में सहायक प्राध्यापक बनने हेतु देश के सबसे बड़े संगठन वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से नेट की परीक्षा आयोजित करता है, इस परीक्षा में पूरे भारत में सुस्मिता ने प्राणी विज्ञान विषय में ऑल इंडिया 57 रैंक हासिल की है।
गौरतलब है कि आरम्भ से ही मेधावी सुस्मिता की स्कूल शिक्षा से स्नातक तक की शिक्षा गांव के ही शासकीय संस्थानों में हुई है।
वर्ष 2019 में गांव के ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा से स्नातक की टॉपर रही है, जबकि स्नातकोत्तर में कल्याण महाविद्यालय भिलाई में अध्ययन करते हुए उन्होंने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में पांचवां स्थान अर्जित किया है।
वर्तमान में सुस्मिता स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय, सरायपाली में प्राणीशास्त्र के अतिथि व्याख्याता के पद पर कार्यरत है एवं उनके भैय्या अंकित भोई एवं भाभी सपना भोई शासकीय नवीन महाविद्यालय, पिरदा में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। सुस्मिता के पिता कृष्ण कुमार भोई शासकीय शिक्षक हैं व माता प्रभावती भोई गृहणी हैं।
सुस्मिता की इस सफलता पर बलौदा एवं सराईपाली महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों, परिजनों व शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।