news-details

महासमुंद : श्यामलाल को मिला श्रमिक पंजीयन कार्ड, अब मिलेंगे श्रम कल्याण योजनाओं के लाभ

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार कार्यक्रम के अंतर्गत महासमुंद जिले के ग्राम लोहारडीह निवासी श्यामलाल लोहार को श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस पहल का उद्देश्य है कि प्रत्येक पात्र श्रमिक को शासन की योजनाओं का लाभ पारदर्शिता और प्रभावशीलता के साथ मिले।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के कुशल मार्गदर्शन में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के हित में त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में श्यामलाल के आवेदन पर तत्परता दिखाते हुए श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा पंजीयन स्वीकृत किया गया। 01 मई को श्रम पदाधिकारी कार्यालय, महासमुंद में श्रम अधिकारी श्री डी. एन. पात्र ने उन्हें पंजीयन प्रमाण पत्र सौंपा। पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद श्री श्यामलाल ने शासन और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की विभिन्न योजनाओं जैसे शिक्षा सहायता, चिकित्सा सहायता, मातृत्व लाभ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उपकरण सहायता तथा आवास सहायता का लाभ सहज रूप से प्राप्त कर सकेंगे। यह पहल शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है, जिससे श्रमिक वर्ग को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।


अन्य सम्बंधित खबरें