news-details

CG : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पाने गाइडलाइन में संशोधन, बाइक, फ्रीज व मोबाइल नहीं बनेगी बाधा

बिलासपुर। बाइक, मोबाइल फ्रिज जैसे कई जरूरी सामान हैं, तो भी आप प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे सरकार ने योजना के तहत पात्रता की शो में बदलाव किया है।

सरकार की ओर से हर गरीब को छत मुहैया कराने में पात्रता की शर्तें आड़े आ रही थी। ऐसे में सरकार ने पात्रता की शर्तों में अब बदलाव किया है। जिसमें खासकर बाइक, मोबाइल, फ्रीज जिन परिवारों के पास होगा वे भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति आवास से वंचित न रहने पाए। अब 15 हजार रुपय मासिक कमाने वाले भी इस योजना के तहत आवास पाने के हकदार होंगे।

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पाने से करीब 27 हजार लोग इसलिए अपात्र हो गए थे, क्योंकि उनके पास दूपहिया वाहन थे। इस बार पात्र और अपात्र की श्रेणी में रखने के लिए 13 की जगह 10 बिन्दुओं में गाइड लाइन जारी की है। इसमें कई बिन्दुओं में किए गए संशोधन में बड़े पैमाने पर लोगों की पात्रता की श्रेणी में आएंगे।



अन्य सम्बंधित खबरें