
छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, इन जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना, किसानों को विशेष चेतावनी
रायपुर। प्रदेश में फिर एक बार मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग द्वारा प्राप्त ताज़ा जानकारी के अनुसार, बस्तर और सरगुजा संभाग में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बिलासपुर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग के पांच जिलों और बिलासपुर संभाग के छह जिलों, साथ ही बस्तर के पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इसका प्रभाव रायपुर में भी देर शाम से महसूस किया जा सकता है।
सी.एस.के अवस्थी, मौसम विज्ञानी, ने बताया कि “शाम होते-होते मौसम पूरी तरह करवट ले सकता है। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।” उन्होंने यह भी कहा कि अगले 5–6 दिनों तक प्रदेश के मौसम में अस्थिरता बनी रहेगी, और इसका असर कृषि कार्यों पर भी पड़ सकता है।
तापमान में गिरावट:
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
बिलासपुर का अधिकतम तापमान घटकर 40.0°C
रायपुर में तापमान 39.9°C
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में 18.2°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट और हो सकती है।
बारिश का विवरण:
बीते 24 घंटे में प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। जगदलपुर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें, बिजली गिरने और तेज हवाओं से नुकसान की आशंका बनी हुई है। साथ ही कृषि विभाग ने भी किसानों से अपील की है कि वे फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें।