
CG : सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से, किसी भी जिले में उतर सकता है मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर, ग्रामीणों से मिलकर लेंगे फीडबैक
रायपुर। प्रदेश भर में चल रहे सुशासन त्यौहार के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज से किसी भी जिले का आकस्मिक दौरा करेंगे और आम जनता की समस्या सुनेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीणों से मिलकर योजनाओं का फीडबैक भी लेंगे।
बता दें कि "सुशासन तिहार-2025" के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार से होगी। राज्य सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। सुशासन तिहार का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न माध्यमों से आम जनता से आवेदन प्राप्त किए गए। दूसरे चरण में इन आवेदनों को स्कैन कर विभागीय अधिकारियों को भेजा गया और निराकरण की कार्रवाई शुरू की गई। तीसरा और अंतिम चरण 5 मई से 30 मई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत सभी जिलों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आदि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी और आवेदन की सुविधा दी जाएगी। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के फॉर्म भी उपलब्ध रहेंगे।