news-details

CG : जमीन पर सो रहे युवक को साँप का काटा, अस्पताल ले जाने के बजाय बैगा के पास ले गए परिजन, हुई मौत 

कोरबा। जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है, यहां उरगा थाना क्षेत्र के गितारी गांव निवासी बिहारी लाल का परिवार पास के महौरभांठा गांव में ईंट बनाने का काम करने गया था। सोमवार सुबह बिहारी लाल का 19 वर्षीय बेटा सोहन बिंझवार जमीन पर सो रहा था। इस दौरान करैत सांप ने उसे काट लिया। सोहन ने इसकी सूचना अपने पिता और अन्य लोगों को दी। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय गितारी गांव में बैगा के पास झाड़-फूंक के लिए ले गए। बैगा के घर पर न मिलने के कारण काफी समय बर्बाद हुआ। इसके बाद परिजन सोहन को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।

मृतक के पिता बिहारी लाल ने बताया कि सांप के काटने के बाद उन्होंने सांप को जाते हुए देखा, लेकिन बुजुर्गों की मान्यता के अनुसार सांप को नहीं मारा और उसे छोड़ दिया। बिहारी लाल ने कहा कि उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और वे पत्नी व बेटे के साथ मिलकर ईंट बनाने का काम करते हैं। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और मामले की जांच जारी है।

स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण सांपों के निकलने की घटनाएं बढ़ रही हैं। बारिश के कारण जमीन का तापमान बदलने से सांप अपने बिलों से बाहर आ रहे हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे जमीन पर न सोएं और सांप के काटने पर झाड़फूंक के लिए बैगा के पास जाने के बजाय तुरंत नजदीकी अस्पताल जाएं, ताकि समय रहते जान बचाई जा सके।


अन्य सम्बंधित खबरें