news-details

CG : शादी में शामिल होने के बाद शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की हत्या, हिरासत में 4 आरोपी

सरगुजा। जिले के उदयपुर थाने छेत्र में मंगलवार की रात शादी समारोह में शामिल होने के बाद प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सोनू यादव पिता चंद्रिका यादव लटोरी थाना लखनपुर निवासी अपने 2 अन्य साथियों के साथ शादी समारोह में शामिल होना गया था। मुख्य संदेही मिथलेश यादव निवासी ग्राम रकेली की पहली पत्नी से मिलने उसके घर रकेली आया था, इसी दौरान मुख्य संदेही मिथलेश और उसके आधा दर्जन से अधिक सहयोगी सोनू और उसके दो साथियों पर लाठी डंडा टांगी पैर व हाथ से हमला करने लगे। मौका देखकर सोनू के दो साथी मौका से फरार हो गए। अकेले फंसे सोनू यादव को सभी संदेहियों ने बेदर्दी से पिटाई की, सोनू यादव के सिर और चेहरे में लगातार हमला कर दिया। लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी मौके पर पहुचे परिजन आनन फानन में उसे लेकर जीवन ज्योति हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने शव को बगैर पोस्टमार्टम के ले आने की बात करने लगे, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मृतक के शव को सीएचसी लखनपुर के मर्चुरी में रखवाया गया है। पुलिस ने घटना के बाद फरार मिथलेश यादव, सुदामा यादव सहित 4 अन्य को हिरासत में ले लिया है तथा रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।


अन्य सम्बंधित खबरें