news-details

छत्तीसगढ़ में पीएम आवास दिलाने के नाम पर मांगी रिश्वत, आवास मित्र और रोजगार सहायक निलंबित, मामला दर्ज.

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पीएम आवास दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है. जिसके बाद एक आवास मित्र और दो रोजगार सहायक को निलंबित किया गया है. साथ ही इनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.

दरअसल, ग्राम पंचायत तेंदुआ के रोजगार सहायक नारायण साहू और ग्राम पंचायत ऐरमशाही की आवास मित्र नीरा साहू की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री आवास की किस्त जारी करने के बदले पैसे की मांग की जा रही थी. वायरल होते ही मामला बेमेतरा कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ तक पहुंच गया.

जिसके बाद जांच के लिए प्रभारी तहसीलदार सुमीत देवांगन को गांव भेजा गया. जांच में नीरा साहू ने अपनी आवाज होने की बात स्वीकार की. महिला हितग्राही के परिवार के सदस्य ने भी पैसे मांगने की बात की पुष्टि की. वहीं, नारायण साहू ने आरोपों से इंकार किया, लेकिन हितग्राहियों ने बताया कि उनसे 10-10 हजार रुपए जबरदस्ती वसूले गए.

मामला पक्का होने के बाद नवागढ़ जनपद पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आवास मित्र नीरा साहू, रोजगार सहायक नारायण साहू और ईश्वरी साहू को सस्पेंड कर दिया. साथ ही मारो चौकी में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 173 के तहत FIR दर्ज करवाई गई है.


अन्य सम्बंधित खबरें