news-details

CG : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 16 साल के नाबालिग की मौत, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

बालोद। जिले के सुरेगाव थाना छेत्र अंतर्गत ग्राम हथौद में सोलर लाइट का पोल लगाते वक्त बड़ी घटना घट गई। जहा हाईटेंशन तार से संपर्क में आने के बाद 16 साल के नाबालिग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहां पर सोलर लाइट का पोल लगाया जा रहा था वहीं पर हाईटेशन तार गई हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने मामले में सोलर लाइट का पोल लगाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं मामले में सबसे बड़ी बात ये है कि नाबालिग से पोल लगाने का काम करवाया जा रहा था। अब मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जाच में जुट चुकी है। वहीं नाबालिग की मौत के बाद ग्राम दुधली के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। लोग मुआवजा की मांग कर रहे हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें