news-details

CG : रातोरात चावल बन गया खंडा! खाद्य विभाग की क्लीन चिट, शिकायतकर्ता ने जांच के लिए सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव। शहर में बीते सोमवार को शासकीय चावल की अफरा -तफरी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एक टाटा-एस वाहन में भारा 30 कट्टा चावल पकड़ा था। इसके बाद चावल से भारे वाहन को थाने लाया गया । रातभर वाहन थाने में खड़ी रही, लेकिन दूसरे दिन वाहन में साबुत चावल की जगह खंडा निकला । इसके बाद खाद्य विभाग से क्लीन चिट मिलते ही पुलिस ने वाहन और चावल को छोड़ दिया। वहीं अब शिकायतकर्ता ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा है।

शहर में बड़े पैमाने पर लाखों क्विंटल सरकारी चावलों की अफरा- तफरी की जा रही है । चावल तस्कर सक्रियता से काम कर रहे हैं । चावल तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन खाद्य विभाग से तस्करों को जांच में क्लीन चिट मिलने पर चावल से भरी वाहनों को छोड़ा जा रहा है।

सोमवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर लखोली क्षेत्र स्थित एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल की तस्करी की जा रही है । इसके बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाई और लखोली क्षेत्र के समीप से चावल से भारी वाहन को पकड़ कर थाने लाया। इसके बाद मामला जांच के लिए खाद्य विभाग को सौंपा गया था, वहीं इस मामले में जांच कर खाद्य विभाग ने इस चावल को खंडा बता दिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने पकड़े गए चावल पर कार्रवाई के मामले को लेकर कहा कि यह सोसायटी का चावल है या नहीं,इस पर संदेह था । खाद्य निरीक्षक की टीम ने आकर चेक किया और इसमें खंडा मिक्स चावल पाया गया । जिसका पंचनामा उन्होंने बनाया और इस चावल को सोसायटी का नहीं होना बताया । इसके बाद उक्त चावल को छोड़ना पड़ा, इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

चावल की तस्करी को लेकर शिकायत करने वाले संदीप सोनी और अन्य युवाओं ने कहा कि लखोली क्षेत्र के कुछ लोगों से जानकारी मिली थी कि राशन दुकान से चावल की तस्करी हो रही है। जब हम मौके पर जाकर देखें तो वाहन में चावल की बोरियां भरी जा रही थी। संदीप सोनी ने कहा कि मैंने तत्काल कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की और पुलिस ने उक्त चावल से भारी वाहन को जनता कॉलोनी नाके के समीप पकड़ा और थाने ले आए । उन्होंने कहा कि सभी बोरियों में पीडीएस का चावल भरा हुआ था, जिसका फोटो वीडियो भी है। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि रात भर थाने में गाड़ी खड़ी थी और दूसरे दिन खाद्य विभाग के अधिकारी आए और जांच में उन्होंने चावल को खंडा लिख दिया । उन्होंने कहा कि पुख्ता सबूत होने के बावजूद वाहन और चावल को छोड़ दिया गया ।


अन्य सम्बंधित खबरें