
सरायपाली में भव्य ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का आयोजन : राष्ट्रभक्ति की गूंज, ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को समर्पित समर्पण
राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की अखंडता के प्रति जागरूकता का संदेश लिए सरायपाली नगर पालिका क्षेत्र में शनिवार को भव्य भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। कुटेला चौक से प्रारंभ होकर यह यात्रा जयस्तंभ चौक तक पहुंची, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों, सामाजिक संगठनों और बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
यह यात्रा "राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक" अभियान के तहत आयोजित की गई, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सशस्त्र बलों के समर्थन में जनमानस ने एक स्वर में ‘हम सेना के साथ हैं’ और ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।
यह कार्यक्रम अपर कलेक्टर डॉ. रविराज ठाकुर के दिशा-निर्देश में सम्पन्न हुआ, जिनके मार्गदर्शन में यात्रा की योजना, समन्वय एवं क्रियान्वयन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने की। उनके साथ महिला आयोग सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती चंद्रकुमार पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पटेल, तारेश्वरी नायक तथा अपर कलेक्टर डॉ. रविराज ठाकुर की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में स्काउट गाइड दल, भूतपूर्व सैनिक, स्थानीय सामाजिक संगठन एवं नगर की बड़ी संख्या में नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने आयोजन को प्रेरणादायी एवं ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया। यात्रा पूर्णतः अनुशासित, संगठित एवं उत्साहपूर्ण रही।
सांसद रूपकुमारी चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा –
"सेना हमारे राष्ट्र की रीढ़ है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे वीर सैनिकों ने जो पराक्रम दिखाया, वह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है। यह तिरंगा यात्रा सरायपाली की राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है और यह संदेश देती है कि भारत का प्रत्येक नागरिक सेना के साथ खड़ा है।"
महिला आयोग सदस्य सरला कोसरिया ने कहा –
"देश की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे हैं और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भी सजग हैं। इस तिरंगा यात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भागीदारी यह दर्शाती है कि भारत का आत्मबल अटूट है।"
अपर कलेक्टर डॉ. रविराज ठाकुर ने कहा –
"तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, यह हमारे आत्मसम्मान, बलिदान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। आज की यात्रा यह प्रमाणित करती है कि सरायपाली की जनता देश के हर प्रयास में साथ है। हमें देशभक्ति को केवल भावना नहीं, आचरण बनाना होगा।"
तिरंगा यात्रा के दौरान विभिन्न स्कूलों, सामाजिक संगठनों एवं युवाओं द्वारा स्लोगन, बैनर और राष्ट्रभक्ति गीतों के माध्यम से वातावरण को प्रेरणादायी बना दिया गया। भारत माता की जय, वंदे मातरम्, जय हिंद के जयघोषों से नगर गूंज उठा।
अंत में डॉ. रविराज ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, स्काउट गाइड दल, भूतपूर्व सैनिकों एवं नगरवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह कार्यक्रम न केवल सरायपाली की धरती पर देशभक्ति का अद्भुत संगम सिद्ध हुआ, बल्कि यह जनमानस के भीतर यह दृढ़ संकल्प भी जगा गया कि जब तक तिरंगा शान से लहराएगा, भारत का मस्तक कभी झुकने नहीं देंगे।