news-details

CG : पंचायत सचिव को सीईओ ने किया निलंबित, सुशासन तिहार के समाधान शिविर में नशे में पहुंचा था सचिव.

धमतरी : धमतरी में सुशासन तिहार के समाधान शिविर में पंचायत सचिव नशे में पहुंचा. जिसके बाद उसे सीईओ ने निलंबित कर दिया.
बताया जा रहा है कि, पूरा ममाला धमतरी जिले के गट्टासिल्ली गांव का है. जहां सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान ग्राम पंचायत आमदी का सचिव शराब के नशे में पहुंचा था. शिविर में गांव की महिला सरपंच ने सचिव की शिकायत करते हुए कहा कि, वह रोज शराब पीकर पंचायत कार्यालय आता है. जिससे पंचायत के कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है.

शिविर में कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग भी पहुंचे थे. शिविर में पंचायत सचिव शराब के नशे में पाए जाने पर सांसद ने तुरंत सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे. काम में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है. बता दें कि, पहले सचिव को नोटिस जारी किया गया था. संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर सीईओ ने निलंबन की कार्रवाई की है.


अन्य सम्बंधित खबरें