
बसना : सेवानिवृत्त जनपद पंचायत सीईओ के घर से ढ़ाई लाख के गहने चोरी
बसना के सोनी कॉलोनी स्थित सेवानिवृत्त जनपद पंचायत सीईओ राधाकांत कर के घर से करीब 2.5 लाख के गहने चोरी के मामले में थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जून 2025 को शाम करीब 4 बजे राधाकांत अपने परिवार के साथ ग्राम तोषगांव रथयात्रा देखने के लिये गये थे. रात्रि करीबन 9 बजे घर आने के बाद राधाकांत की पत्नि विनिता कर अपने पहने हुए एक नग सोने का हार व एक जोडी सोने के कंगन को उतारकर आलमारी के अंदर रखी थी और आलमारी को लॉक कर चाबी को पास के ड्रेसिंग टेबल पर रख दिया था.
30 जून 2025 को विनिता आलमारी को खोलकर अपनी जेवर को देखी तो जेवर बॉक्स में रखे एक नग सोने का हार वजन 50.36 ग्राम, एक जोडी सोने का कंगन वजन 38.935 ग्राम जुमला कीमती 2,53,163 रूपये नहीं था. कोई अज्ञात चोर द्वारा सोने की जेवर को चोरी कर ले गया है. सलाह मशविरा होने के बाद मामले की शिकायत 23 जुलाई 2025 को बसना थाने में दर्ज करायी गई. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 305(a)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.