news-details

सरायपाली : बस एजेन्ट से मारपीट, FIR दर्ज

सरायपाली के बस स्टैंड के पास बस एजेन्ट से मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.

वार्ड नं. 12 उडियापारा सरायपाली निवासी मनोज ने पुलिस को बताया कि वह बस एजेन्ट का काम करता है. 25 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 2 बजे वह खाना खाकर बस स्टैण्ड सरायपाली में काम पर गया था. बस स्टैण्ड पर बैठा था. उसी समय कमलेश कानूनगों ऊर्फ शिल्लु और प्रकाश सिंह आपस में लडाई झगडा हो रहे थे. 

उसी बीच करीब 02:15 बजे प्रकाश बेवजह मनोज को अश्लील गाली गलौज करने लगा. मनोज ने मुझे क्यों गाली दे रहा है कहा तो तुझे जान से मार दूंगा कहकर अपने सिर से मनोज के नाक में मार दिया, जिससे मनोज को चोट लगी है. घटना को कमलेश कानूनगों ऊर्फ शिल्लु एवं अन्य लोग देखे सुने है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी प्रकाश सिंह के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें