news-details

पटेवा : अधमरे हालत में मिली थी अज्ञात महिला, अस्पताल में मौत, मर्ग जांच के बाद केस दर्ज

पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम तोरला के पास NH 53 रोड़ मनी पंजाबी ढाबा के सामने अज्ञात महिला हादसे में घायल हो गई थी, वह अधमरे हालत में पड़ी थी, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान गवाह पीलेश यादव, थलेश कुमार साहू, दयाराम निषाद, देवेन्द्र कुमार पटेल से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 23 मार्च 2025 को रात करीबन 10:30 बजे NH 53 रोड़ मनी पंजाबी ढाबा के सामने तोरला में एक अज्ञात महिला उम्र करीबन 40 वर्ष एक्सीडेन्ट से अधमरे हालत में पड़ी है, जिसके शरीर में गंभीर चोट के निशान है तथा एक्सडेन्ट करने वाले अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी नहीं है.

घायल महिला को टोल एम्बुलेंस 1033 के माध्यम उपचार हेतु जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया, जहां से रिफर करने पर मेकाहारा रायपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृतिका की मृत्यु शरीर में आई चोट के कारण होना लेख किया है. जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ अपराध धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें