
सिंघोड़ा : चोरी की मोटर सायकल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
सिंघोड़ा पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल के साथ दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महादेव सिदार पिता स्व भागीरथी सिदार उम्र 45 साल निवासी परसकोल ने 25 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि 24 जुलाई की रात उसने अपने मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 13 AT 2901 को अपने घर के सामने खडी किया था. 25 जुलाई को सुबह करीबन 7 बजे उठकर देखा तो उसकी मोटर सायकल चोरी हो गई थी.
पुलिस द्वारा प्रार्थी एवं गवाहों से पुछताछ किया गया, घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी के फुटेज चेक किया गया, मुखबिर से सूचना मिला कि चोरी का मोटर साइकल ग्राम पतेरापाली के जीर्वधन सेठ और नयन यादव के पास होना बताया, मुखबिर सूचना पर ग्राम पतेरापाली जाकर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपी ने अपना नाम 1 जीर्वधन सेठ पिता संजय सेठ उम्र 23 साल एवं 2 नयन यादव पिता राजेश यादव उम्र 24 साल साकिनान पतेरापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी होना बताया.
थाना सिंघोडा पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किए तथा आरोपियों के कब्जे से दो मोटर सायकल 1-एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 13 AT 2901 किमती 20000 रूपये, 2- बजाज पल्सर मोटर सा. क्र.CG 25 M 5517 किमती 50000 रूपये को जप्त किया गया । आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.