
सरायपाली : मछली पकड़ने की बात पर दो पक्षों में मारपीट
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बालसी में तालाब में मछली पकड़ने की बात पर विवाद होने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम बालसी निवासी गुणसागर प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह मछली पालन ठेकेदारी का काम करता है. वह ग्राम बालसी के मध्य तालाब एवं घड़घड़ीमुड़ा तालाब को मछली पालन हेतु ठेके में लिया है. 30 जुलाई 2025 को वह ग्राम पतेरापाली में था. शाम लगभग 04:30 बजे ग्राम बालसी का जोगेन्दर रात्रे फोन कर बताया कि गांव के मध्य तालाब में आपके छोटे भाई जलपत प्रधान के लड़के लोकेश प्रधान को गांव के चीनी लाल अजगल्ले एवं उसका लड़का बोधन अजगल्ले मारपीट कर भाग गये हैं.
गुणसागर ग्राम बालसी के मध्य तालाब में गया तो वहां भीड़ थी. वहां पर लोकेश प्रधान नहीं था. वहां गुणसागर की पत्नी भामा प्रधान भी थी, उसने बताया कि लोकेश प्रधान द्वारा चीनी लाल अजगल्ले एवं उसका लड़का बोधन अजगल्ले को तालाब में मछली पकड़ने से मना किया गया तो उन दोनों ने लोकेश को गंदी-गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का लाठी डंडा से मारपीट किया, जिससे लोकेश प्रधान के सिर एवं पीठ में चोटें आई है. मारपीट के बाद चीनी लाल अजगल्ले और उसका बेटा बोधन अजगल्ले वहां से भाग गये और लोकेश अपने दोस्त के साथ मोटर सायकल से घर की ओर निकल गया. गुणसागर गांव की ओर लोकेश को ढूंढते हुये गया तो लोकेश गांव में मिला तो उसे थाना लेकर गया.
वहीं, बोधन अजगल्ले ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई 2025 को वह गांव के मध्य तालाब में शौच के लिये गया था. तालाब में गांव के बच्चे लोग गरी से मछली पकड़ रहे थे. जिसे बोधन देखने गया था. तभी शाम करीब 04:30 बजे गांव का लोकेश प्रधान आया और तालाब में गरी क्यों खेल रहा है कहकर बोधन को गंदी-गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया. दोनो के बीच झुमा झटकी हुई. उसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गये.
उसके बाद लोकेश प्रधान आक्रोशित होकर जेसीबी को चलाते हुये बोधन के घर के पास आया और घर को तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाकर चला गया. बोधन ने बताया कि तोड़ फोड़ से उसे करीबन 01 लाख रूपये का नुकसान हुआ है. लोकेश प्रधान के द्वारा मारपीट करने से बोधन के दोनों पैर के घुटना एवं सीने चोट लगी है.
दोनों पक्षों की शिकायत के बाद काउंटर मामला दर्ज कर लिया गया है.
मामले में आरोपी बोधन अजगल्ले और चीनी लाल अजगल्ले के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत तथा आरोपी लोकेश प्रधान के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 324(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.