
सरायपाली : सड़क हादसे में घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम, 6 माह बाद मामला दर्ज
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बैतारी के पास सड़क दुर्घटना में घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस मर्ग जांच में जुटी हुई थी. जांच के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ 6 माह बाद मामला दर्ज किया गया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, बिशीकेशन नायक पिता राम नायक उम्र 34 वर्ष निवासी लखमर्रा 06 फरवरी 2025 को अपनी मोटर सायकल से बरगढ से सरायपाली आ रहा था.
तभी दोपहर 03 से 04 बजे के मध्य ग्राम बैतारी के पास पहुंचा था तभी पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HB 3978 का चालक अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे बिशिकेशन नायक के सिर के पीछे व बांये पैर में चोट लगी, उसे ओम हॉस्पिटल सरायपाली में प्राथमिक उपचार उपरांत रिफर करने पर बिकास विनायक हॉस्पिटल बुरला उडिसा में भर्ती कर ईलाज कराया जा रहा था. ईलाज के दौरान 11 फरवरी 2025 को दोपहर 03:19 बजे उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने सम्पूर्ण मर्ग डायरी अवलोकन कर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 HB 3978 के चालक के खिलाफ अपराध धारा 106(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.