
महासमुंद : राखी छोड़ने जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी और बच्चे हादसे में घायल
महासमुंद थाना क्षेत्र के बिरकोनी चौक के पास एनएच 53 रोड पर राखी छोड़ने जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी और बच्चे को दूसरी बाइक ने ठोकर मार दी.मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पारागांव थाना आरंग हाल वार्ड नंबर 14 हरिओम नगर मंदिर हसौद निवासी गिरधर चेलक 09 अगस्त 2025 को अपने मोटर सायकल क्र. CG 04 PV 1439 से अपनी पत्नि मिनी क्रांती और बच्चे के साथ राखी छोडने ससुराल कुकराडीह तुमगांव जा रहा था.
इसी दौरान दोपहर करीब 02:30 बजे एनएच 53 रोड बिरकोनी चौक के पास पीछे से आ रही मोटर सायकल स्लेंडर प्लस क्र. CG 04 NV 6235 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे गिरधर चेलक के दाहिने हाथ, उसकी पत्नि मिनीक्रांती और बच्चे के सिर में चोट लगी. उन्हें डायल 112 वाहन से तुमगांव शासकीय अस्पताल ले जाया गया. गिरधर चेलक और उसके बच्चे को मामूली चोट लगी थी. मिनीक्रांती के सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश थी. उसे जिला अस्पताल महासमुंद से श्री बालाजी अस्पताल रायपुर ले जाया गया.
गिरधर चेलक ने बताया कि इलाज में व्यस्त होने के कारण उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाया था. अस्पताल से छुट्टी होने के बाद उन्होंने 19 अगस्त 2025 को थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी बाइक क्र. CG 04 NV 6235 के चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.