news-details

CG : ट्रक से ले जा रहे थे गांजा, एक महिला सहित 5 गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ जिले में ट्रक से गांजा ले जाते एक महिला सहित 5 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से करीब 9 लाख का गांजा जप्त किया गया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 28 अगस्त को बाईपास रोड ग्राम दानसरा के पास वाहन चेकिंग के दौरान कंटेनर वाहन क्र. HR46E2249 और पायलेटिंग वाहन क्र. OD02AE1444 को रोका गया. दोनों वाहन में सवार लोग पुलिस को देखकर घबरा गए. कंटेनर के चालक सीट के पीछे छोटा खाखी रंग का टेप से लपेटा हुआ 29 पैकेट गांजा 91 किलो 320 ग्राम कीमती करीबन 9 लाख रुपये बरामद कर जप्त किया गया. वाहन और मोबाइल भी जप्त किया गया.

मामले में संलिप्त आरोपी देवेन्द्र शर्मा पिता ईश्वर शर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी कायलागांव थाना भिवानी जिला भिवानी हरियाणा, श्यामबाबू चौधरी पिता सीताराम चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड कं० 3 मनाबन्दपारा थाना जिला बरगढ उडीसा, रंजित साहू पिता निरंजन साहू उम्र 26 वर्ष निवासी तोरा थाना जिला बरगढ उडीसा, नारायण प्रसाद साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 अडभाड बिजली ऑफिस के पास थाना मालखरौदा जिला शक्ति छ०ग० एवं संजना साहू पति नारायण साहू उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 अडभाड बिजली ऑफिस के पास थाना मालखरौदा जिला सक्ति को गिरफ्तार किया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें